Monday, November 17, 2008

नेपाल की पार्टियां मई 2010 तक नया संविधान तैयार कर लेने पर हुयी राजी

काठमांडू 17 नवंबर
नेपाल की राजनीतिक पार्टियां एक नये संविधान पर तुरंत काम शुरू करने और इसे मई 2010 तक पूरा कर लेने पर राजी हो गयी है। नेपाली संसद के सूत्रों के मुताबिक संविधान सभा ने औपचारिक रूप से नियमों और प्रक्रिया को स्वीकार कर लिया है। जिससे मई 2010 तक नेपाल का संविधान पूरा कर लिया जा सकता है। नेपाल की 601 सदस्यों वाली संविधान सभा में जिन पार्टियों के प्रतिनिधि हैं उन्होंने 28 मई 2010 तक संविधान को तैयार कर लेने का निर्णय किया है। अप्रैल महीने में हुये संविधान सभा के चुनाव में माओवादियों के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद संविधान सभा की 28 मई को हुयी पहली बैठक में 240 साल पुराने राजशाही को बहुमत के द्वारा समाप्त कर दिया गया। राजनीतिक दलों में मतभेद ने नये संविधान को तैयार करने की प्रकिया में छह महीने की देर कर दी। लेकिन संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने कहा है कि नये संविधान को अगले 18 महीनों में तैयार कर लिया जायेगा क्योंकि राजनीति दलों ने इस पर अनुबंध किया है। संविधान सभा ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया की समय सारिणी भी प्रकाशित की है।

No comments: